भिलाई

विधायक देवेन्द्र यादव के घर पहुंची बलौदाबाजार पुलिस

पिछले 4 घंटे से देवेन्द्र यादव का घर से निकलने का कर रहे हैं इंतजार

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर पर बलौदाबाजार भाटापारा जिले की पहुंची हुई है। पिछले 4 घंटे से पुलिस विधायक निवास के बाहर मौजूद है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। विधायक निवास के बाहर समर्थकों का भी जमावडा लगा हुआ है। वहीं पुलिस विधायक देवेन्द्र यादव का घर से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है।

पुलिस टीम के साथ बलौदाबाजार के एएसपी के अलावा डीएसपी ईश्वर चंद्राकर, निरीक्षक योगिता खापर्डे सहित आधा दर्जर से अधिक थानों के प्रभारी शामिल हैं।

बता दें कि बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुर में जैतखाम को तोडे जाने को लेकर 10 जून को भारी हंगामा हुआ था। इस दौरान हुई हिंसा और आगजनी में करोडों की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। इस मामले में पुलिस ने कई उपद्रवियों को भी गिरफ्तार किया। मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों को कुछ जनप्रतिनिधियों ने हिंसक प्रदर्शन के भडकाया था, इसमें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव का भी नाम आया था, इसके बाद से विधायक देवेन्द्र यादव से इस मामले में पूछताछ का सिलसिला जारी है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button