विविध ख़बरें

पत्रकार और कांग्रेस नेता के घर एनआईए का छापा

कांकेर। कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली गांव और ग्राम बड़े तेवड़ा में एनआईए की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आपको बता दें कि एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने कांग्रेस नेता सुरेश सलाम और स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल के घर पर छापा मारा है। एनआईए को शक था कि कांग्रेस नेता सुरेश सलाम और स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल नक्सलियों का सहयोग कर रहे हैं। तगड़े इनपुट के बाद जांच एजेंसी की टीम ने दोनों के ठिकानों पर शनिवार को दबिश दी है।

इसके साथ ही एनआईए की टीम ने आसपास के 6 अन्य गांवों में भी छापेमारी की है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। इस छापेमारी की कार्रवाई के पीछे क्या कारण हैं, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

हालांकि, सूत्रों के अनुसार, यह छापा किसी बड़ी जांच का हिस्सा हो सकता है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की जांच की जा रही है। एनआईए की इस कार्रवाई ने इलाके में सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि आम तौर पर एनआईए ऐसी छापेमारी तभी करती है जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा या आतंकवाद से जुड़ा होता है।

ग्रामीणों का कहना है कि एनआईए की टीम अचानक से गांव में पहुंची और घर-घर जाकर पूछताछ शुरू कर दी। पत्रकार वीरेंद्र पटेल के घर पर भी विशेष रूप से तलाशी ली गई, हालांकि अभी तक इस तलाशी से क्या जानकारी सामने आई है, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। एनआईए की इस छापेमारी के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय पुलिस भी इस कार्रवाई में एनआईए का सहयोग कर रही है, लेकिन मामला पूरी तरह एनआईए के अधीन है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button