विविध ख़बरें

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बेटे चैतन्य से हुई पुलिस की पूछताछ को लेकर दिया बड़ा बयान

रायपुर। चंडीगढ़ से चुनाव प्रचार कर रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल से हुई पुलिस की पूछताछ को लेकर शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे जितना अधिक जनता से जुड़े मुद्दे उठाएंगे, उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बघेल ने कहा कि मीडिया को वे बहुत सारी बातें बताते नहीं हैं. इसलिए आप लोगों को पता नहीं चल पाता है. उन्होंने कहा, “जब मैं मुख्यमंत्री था, तब हम उदयपुर सम्मेलन में जा रहे थे. इसी एयरपोर्ट में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. उस दिन मेरा बेटा ईडी कार्यालय में बैठा था. हम आज से निशाने पर नहीं हैं. अब तो डबल इंजन की सरकार बन गई है. श्री बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं बहुत सारी बातें मीडिया को बताता नहीं हूं, इसलिए आप लोगों को पता नहीं चल पाता है. मैं जितना अधिक जनता से जुड़े मुद्दे उठाऊंगा, ये लोग मेरे परिवार को प्रताड़ित करेंगे, पहले भी मेरी मां को परेशान किया था.”

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि उनके बच्चों की शादी हुई तो ईडी ने सभी बैंकों के खाते खंगाले थे लेकिन कुछ नहीं मिला. हम 5-6 साल से निशाने पर हैं. उससे पहले रमन सिंह सीएम थे तब भी निशाने पर थे, अभी भी निशाने पर हैं. उन्होंने दावा किया कि वो जितना जनता से जुड़े मुद्दे उठाएंगे उतना उनपर और उनके परिवार पर हमला होगा.
पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के काम करने का हमेशा से यही तरीका है. उसके लिए वे तैयार हैं. ऐसी छोटी-मोटी बाधाओं से वे डरने वाले नहीं हैं.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button