अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

कोरबा की बेटी के साथ मध्यप्रदेश में दुष्कर्म के बाद हत्या, तीन दिन तक अस्पताल के बाहर पड़ा रहा शव

कोरबा। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र निवासी युवती की कथित तौर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। यह वारदात तीन दिन पूर्व हुई थी।

परिजनों के अनुसार युवती का शव तीन दिनों से मोरवा के एक अस्पताल के बाहर पड़ा था। स्थानीय डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि शव सड़ चुका है। इसके बाद शव को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां यह सोमवार देर रात पहुंचा। पिता ने सिंगरौली में नौकरी करते थे जिनका हाल ही में निधन हो गया था। उनकी मां वर्तमान में अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत हैं।

परिजनों ने बताया कि उन्होंने मोरवा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है लेकिन पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा यह भी आरोप है कि पुलिस युवती के रिश्तेदारों को थाने से भगा रही है जिससे परिवार में आक्रोश और निराशा व्याप्त है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी लेकर लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच परिजन का शव लेकर कोरबा पहुंचे और आमगांव चौक पर सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button