भिलाई

माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ने स्कूली बच्चों को टी-शर्ट और छतरी का किया वितरण

संस्था ने समाज सेवा के क्षेत्र मे बहुत ही कम समय मे अपनी अलग पहचान बनाई

भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 3 अगस्त शनिवार को लिबास कार्यालय में स्कूली बच्चों को टी-शर्ट और छतरी का वितरण किया गया।

समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली संस्था माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने न केवल “लिबास” के माध्यम से कपड़ो का वितरण किया है वरन् जरूरत पड़ने पर बरसात में बरसाती एवं छातो, गर्मी में पंखे एवं चप्पल, जरूरतमंद छात्रों को सायकल आदि का वितरण किया है। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. मिठ्ठू ने बताया कि निरंतर स्वच्छता अभियान, श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रो में कैरियर, निर्माण जैसे कार्यों से जुड़ी संस्था समाज की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत है।

माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल द्वारा समाज में व्याप्त बुराईयों के विरूद्ध जैसे की नशा मुक्ति कार्यक्रम, महिला उत्पीड़न कार्यक्रम, पढ़ाई के प्रति लोगों मे जागरूकता कार्यक्रम आदि का संचालन भी ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर किया जाता है। संस्था के फाउन्डर मेम्बर डॉ. संतोष राय ने बताया कि माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किये जाते है साथ ही साथ अनेक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है, जिसमें गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुँचाया जा सके एवं उनका किसी न किसी प्रकार से सहयोग किया जा सके।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button