एनकाउंटर में मारा गया अमित जोश को पिस्टल उपलब्ध कराने वाला भाजपा नेत्री का बेटा प्रखर गिरफ्तार
एनकाउंटर में मारा गया अमित जोश को पिस्टल उपलब्ध

भिलाई।दुर्ग जिले की पुलिस ने गैंगस्टर अमित जोश को पिस्टल उपलब्ध कराने के आरोप में प्रखर चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। प्रखर चंद्राकर रुआबांधा रिसाली निवासी और भाजपा नेत्री प्रीति चंद्राकर एवं बीएसपी कर्मी कमल नारायण का बेटा है। उसके खिलाफ पांच बड़े मामले दर्ज हैं, और वह पुलिस की गुंडा बदमाश सूची में शामिल है।
पुलिस के अनुसार, प्रखर चंद्राकर ने जुलाई 2024 से फरार चल रहे गैंगस्टर अमित जोश को पिस्टल सप्लाई की थी, जिसका उपयोग उसने ग्लोब चौक के पास युवकों पर प्राणघातक हमले में किया था। प्रखर चंद्राकर की गिरफ्तारी के दौरान उसके के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक थार वाहन बरामद किया गया है।
9 मार्च को रिसाली के दशहरा मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच प्रसारण के दौरान, प्रखर ने अपनी थार वाहन से उत्पात मचाया। उसने कार्यकर्ताओं पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। भाजपा मंडल अध्यक्ष एकनाथ साहू की शिकायत पर पुलिस ने प्रखर के खिलाफ कार्रवाई की।