विविध ख़बरें

केसरिया राजपूत महिला क्लब भिलाई नगर ने मनाया तीज महोत्सव

भिलाई। केसरिया राजपूत महिला क्लब भिलाई नगर द्वारा महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 07 के सभागार में तीज मिलन का अयोजन किया गया।


राजपूत समाज की महिलाओं ने भारतीय संस्कृति परंपराओं को बनाए रखने का संदेश देते हुए शिव पूजन के महत्व को बताया एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के साथ-साथ तीज क्वीन का ताज नीलू सिंह ने पहना प्रथम रनर अप शशि सिंह द्वितीय रनर अप दिव्या सिंह ने
प्राप्त किया।

केसरिया राजपूत महिला क्लब भिलाई नगर की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधे रखा कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि इस्पात संयंत्र शिक्षा विभाग में पदस्थ श्रीमती विभा रानी कटियार उपस्थित होकर हम सबका मान बढ़ाया।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ विभा सिंह, उपाध्यक्ष गीता सिंह, कल्पना भदौरिया, सचिव शशिप्रभा सिंह ,कोषाध्यक्ष नीलम सिंह, ममता शाही, माईक संचालक गायत्री,सिंह, फोटो ग्राफी अरूणा सिंह, कार्यकारणी सदस्य सुनीता सिंह चौहान, किरण सिंह, सुषमा सिंह ,सविता सिंह, श्वेता सिंह, उषा सिंह, और केसरिया राजपूत महिला क्लब के सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button