विविध ख़बरें

जेल से छुटे हत्या के आरोपी की चाकू गोंदकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर पुराने देशी शराब भट्टी के समीप शनिवार को संध्या 6:30 बजे के करीब कृष्ण नगर निवासी 25 साल के युवक की चाकू से गोद कर हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक आदतन बदमाश बताया जाता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वारदात में शामिल आरोपियों की सुपेला पुलिस ने पहचान कर ली है सुपेला व क्राइम ब्रांच की टीम विभिन्न स्थानों पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम आपसी रंजिश से आदतन बदमाश धीरज महानंद उर्फ टकला की चाकू घोंपकर कर हत्या कर दी गई । मृतक के शरीर पर चाकू के 8 से 10 घाव बताया जा रहे हैं। घायल अवस्था में तत्काल सुपेला शासकीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत घायल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक कुछ ही दिन पूर्व ही हत्या के मामले में जेल से छुटकारा आया था।

सुपेला पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस के अनुसार आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर क्राइम प्रभारी तपेश्वर नेताम ,नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी , सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मृतक का शव सुपेला शासकीय अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है

पुलिस के अनुसार आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे आपसी रंजिश पर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में लगी हुई है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button