विविध ख़बरें

हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिसकर्मी पर तानी पिस्टल

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर स्थित लालखदान क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने बीती रात एक आरक्षक पर पिस्टल तान दी। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में पदस्थ आरक्षक अपने दोस्त को कार से छोड़ने के लिए बिलासपुर आया था. इसी दौरान शराब के नशे में रंजन गर्ग आकर आरक्षक के पास पिस्टल लहराने लगा. मामले में आरक्षक ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस रंजन गर्ग की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार रवि शर्मा जीपीएम जिले में आरक्षक के पद पर कार्यरत है. वह बुधवार की रात अपने दोस्त की गाड़ी छोड़ने के लिए बिलासपुर के देवरीखुर्द आया था. आरक्षक रवि शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपने दोस्त को चौक में बुलाया था और उसका इंतजार करते गाड़ी के पास खड़ा था. तभी शराब के नशे में हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग लड़खड़ाते हुए आया. उसने सिपाही से बोला तू यहां कहां घूम रहा है. जिसके बाद उसने अपने हाथ में रखे पिस्टल तान दी. उसकी हरकतों को देखकर आरक्षक उससे बातचीत करते हुए उलझाया, कुछ देर बाद रंजन गर्ग वहां से चला गया.

इस मामले में एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप का कहना है कि आरक्षक ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की गई है. ऐसा पता चला है कि आरक्षक भी शराब के नशे में था. देर रात वो गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से यहां क्यों आया था, और रंजन गर्ग से उसका क्या कनेक्शन है. मामले के पहलुओं की जांच की जा रही है. रंजन गर्ग अपने घर से गायब है. जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी.
बता दें कि रंजन गर्ग आदतन बदमाश है. उसने लालखदान में रविकांत राय की हत्या की थी. इसके साथ ही उसके खिलाफ कई केस दर्ज है. वह हत्या के केस आजीवन कारावास काट रहा था. जिसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button