विविध ख़बरें

बंदूक लेकर दुकान में घुसे लुटेरे 5 करोड़ का सोना लेकर हुए फरार

बलरामपुर। रामानुजगंज जिले में 5 करोड़ रूपए की लूट हो गई। बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में घुसा और संचालक पर कट्टे की बात से वार कर दिया। जिसके बाद गोली मरने की धमकी देते हुए 8 किलो सोने उड़ा ले गए। वारदात के बाद आरोपी बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले।

रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक पहुंचे थे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया, बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया। उसके बाद दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलने को बोला और इसके बाद सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से भाग गए।

लुटेरों ने पास ही एक मोची की शॉप के सामने बाइक खड़ी की थी। 15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी घटना को अंजाम दिया।

लुटेरों के भागने पर संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया। जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। फिलहाल लुटेरों का पता नहीं चल पाया हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है।

दुकान के संचालक राजेश सोनी वार्ड क्रमांक-8 के पार्षद भी हैं। रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी शॉप है। राजेश सोनी ने ज्वेलरी शॉप की ब्रांच बलरामपुर में भी खोली है। वे बलरामपुर ज्वेलरी शॉप संभालते हैं। वहीं रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप का काम उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं। बताया जा रहा है कि, रामानुजगंज के दुकान में ही स्टॉक का पूरा सोना रखा हुआ था। संचालक के मुताबिक, दुकान से लुटेरे करीब 8 किलो सोना लूट ले गए हैं। आशंका है कि लुटेरों ने पहले ही दुकान की रेकी की थी। उन्होंने ऐसे समय को लूट के लिए तय किया था, जब दुकान में ग्राहकों की संख्या सबसे कम रहती है। बलरामपुर SP राजेश अग्रवाल समेत कई पुलिस अफसर भी रामानुजगंज पहुंच गए हैं। मामले में पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी गई है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button