विविध ख़बरें
देर रात हुई तरवाजबाजी में चार लोग घायल, एक की हालत गंभीर, भेजा गया रायपुर मेडिकल कॉलेज
भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शहीद वीर नारायण चौक के पास पारिवारिक विवाद के चलते सोमवार की देर रात युवकों के बीच तलवार और कटरबाजी हो गई। इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है।
खुर्सीपार थाने से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात 1 बजे के आसपास शहीद वीर नारायण चौक के पास पारिवारिक विवाद के चलते कुछ युवक कुछ युवक आपास में भिड गए, विवाद इतना बढा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर तलवार और कटरबाजी हो गई।
इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं जिसमें एक सतीश सेन की हालत गंभीर होने के कारण लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला में इलाज के बाद रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
वहीं खुर्सीपार पुलिस ने देर रात हुई घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।