विविध ख़बरें

बठेना में 27 बकरियों की चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग/पाटन। पाटन विधानसभा स्थित ग्राम बठेना में 10 दिन पहले किसान की बाड़ी से 27 बकरियां चोरी करने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा हुआ है। 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि प्रार्थी रामनाथ चक्रधारी निवासी बठेना ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 अक्टूबर की रात 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोर 27 बकरी घर में बने कोठा से चोरी कर ले गए थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर छह आरोपियों की पहचान कर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 12 बकरा एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो (सीजी-07 बीडी 9580) बरामद किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों में सुपेला निवासी अरुण कुमार धृतलहरे (31वर्ष), सेक्टर-6 निवासी भगवन दास जोशी उर्फ़ खरगोश (32 वर्ष), रुआबांधा निवासी ओम प्रकाश वर्मा उर्फ मूलचंद (34वर्ष), बैकुंठधाम निवासी इमरान कुरैशी (40 वर्ष), रुआबांधा निवासी अशफाक अली उर्फ भाखडू (40 वर्ष) और छावनी निवासी सलमान कुरैशी (32वर्ष) को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है*

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button