विविध ख़बरें

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर मुकेश चंद्राकर ने कहा तानाशाह है बीजेपी सरकार

भिलाई l भिलाई-3 में प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने धरना स्थल से सभी को बलपूर्वक खदेड़ा। इससे कई लोगों को चोटें आई हैं। इस पर जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।

भिलाई-3 में प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने धरना स्थल से सभी को बलपूर्वक खदेड़ा। इससे कई लोगों को चोटें आई हैं। इस पर अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज विष्णुदेव सरकार का तानाशाहीपूर्ण रवैया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के काफिले को रोककर भाजपा और बजरंग दल के नेताओं ने अभद्रता की है। उन पर कार्यवाही के बजाय शातिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज किया गया, जो बेहद दुखद और निंदनीय है। ये सरकार अपनी विदाई का का मार्ग खुद ही तय कर रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button