विविध ख़बरें

छग ओलंपिक संघ का निर्विरोध उपाध्यक्ष बनने पर सांसद विजय बघेल का पत्रकारों ने किया अभिनंदन

भिलाई। सांसद विजय बघेल के छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्विरोध उपाध्यक्ष बनने पर स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कॉफी हाउस सुपेला में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल का अभिनंदन किया।

अभिनंदन से अभिभूत सांसद विजय बघेल ने खुशी जताते हुआ कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने संबोधन में का कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के खिलाडी ओलंपिक में अपना बेहतर प्रदर्शन करें, इस दिशा में पहल की जाएगी। खिलाडी ओलंपिक में मेडल जीतकर लाएं और देश एवं प्रदेश का नाम रोश करें यह हमारी अपेक्षा है। छत्तीसगढ में खेल को आगे ले जाने के लिए हम पूरी टीम भावना के साथ काम करेंगे, छत्तीसगढ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।


बता दें कि सांसद विजय बघेल स्वयं कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाडी रह चुके हैं और खेल के प्रति उनकी गहरी रूची रहती है। समय समय पर विभिन्न खेलों के राष्ट्रीय आयोजन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। सांसद विजय बघेल के छत्तीसगढ ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनने पर निश्चित रूप से प्रदेश को लाभ होगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button