पीएससी घोटाले मामले में सीबीआई की कार्यवाही को लेकर डिप्टी सीएम साव ने दिया बड़ा बयान
अब तेज गति से हो रही है सीबीआई की कार्यवाही
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार के दिन सीबीआई ने प्रदेश के 15 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इसमें लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत कांग्रेस नेता के यहां रेड की गई है। सीबीआई की रेड को लेकर डेप्युटी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के अंतर्गत हमने बहुत स्पष्ट रूप से प्रदेश के नौजवानों और लोगों से वादा किया था कि पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच कराएंगे। जांच कराकर पीएससी का जो घोटाला है। वह लोगों के बीच लाएंगे और नौजवानों को न्याय दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में अब तेज गति से सीबीआई की कार्रवाई हो रही है। सीबीआई को जो उन्हें इनपुट मिल रहा है। जो एविडेंस मिल रहे हैं। इसके हिसाब से लगातार कार्रवाई हो रही है। इसमें जो भी संलिप्त होगा इस घोटाले में उन पर निश्चित रूप से सीबीआई की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी।