विविध ख़बरें

महासचिव के जेल जाने से अधर में अटका छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव

रजिस्टार ने एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव से 7 दिन में मांगा जवाब

भिलाई। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का चार वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद आगामी कार्यकारिणी का चुनाव एसोसिएशन के महासचिव एवं विधायक देवेंद्र यादव के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल जाने के कारण आधार में अटक गया है। एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर द्वारा यह मामला रजिस्टार के संज्ञान में लाने के बाद रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी के उप रजिस्टार ने एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र जारी कर एक सप्ताह के भीतर प्रामाणिक दस्तावेजों के साथ पत्र का जवाब प्रस्तुत करने कहा है ताकि नियमानुसार इस पर आगे कार्यवाही की जा सके।

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का पिछला चुनाव 20 अगस्त 2020 को संपन्न हुआ था। 4 वर्षीय कार्यकाल 20 अगस्त 2024 को समाप्त हो गया है। इसकी जानकारी एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर मोहम्मद अकरम द्वारा रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी रायपुर को पत्र लिखकर दी गई, जिसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव देवेंद्र यादव जेल में निरुद्ध रहने के कारण आगामी 4 वर्षीय कार्यकाल के होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं कर पाए हैं। इस परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव की अधिसूचना रजिस्टार द्वारा जारी करने का आग्रह फाउंडर मेंबर मोहम्मद अकरम द्वारा किया गया है।

फाउंडर मेंबर मोहम्मद अकरम के पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी रायपुर के उप रजिस्टार ने एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर मोहम्मद अकरम के पत्र को आधार बनाते हुए छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र जारी कर एसोसिएशन के निर्वाचन संबंधित जानकारी 7 दिवस के भीतर रजिस्टार कार्यालय में प्रामाणिक अभिलेख की प्रति के साथ प्रस्तुत करने कहा है जिससे प्रकरण में नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा सके।

Related Articles

Back to top button