विविध ख़बरें
एएसपी क्राइम ऋचा मिश्रा के प्रभार में किया गया बदलाव

दुर्ग। दुर्ग पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। राज्य पुलिस सेवा की अधिकारी ऋचा मिश्रा जो एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट (ACCU) एवं साइबर सेल क्राइम ASP है, उन्हें अब उनके इस पद से हटा कर ट्रैफिक एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आदेश जारी किया है। आदेश सोमवार को जारी हुआ। आदेश मीडिया में आने के बाद महकमे में चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सोमवार को एक आदेश जारी किया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा जिला दुर्ग को एसीसीयू एवं सायबर सेल जिला दुर्ग के प्रभार से भारमुक्त कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई तौर पर यातायात जिला दुर्ग का पर्यवेक्षण कार्य सौपा जाता है।