स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला हुआ उजागर
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के लिंगियाडीह क्षेत्र स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला सामने आया है. इस घटना ने अभिभावकों, छात्रों और प्रशासन में हलचल मचा दी है. बाथरूम में सीसीटीवी लगाने का मामला उजागर होने के बाद अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत सीसीटीवी के को हटाने की बात कही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉयज टॉयलेट के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, ऐसे में सवाल उठता है कि स्कूल प्रबंधन इतनी गंभीर लापरवाही कैसे बरत सकता है और क्या सीसीटीवी लगाने से पहले उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया था.
इस पूरे मामले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें प्रिंसिपल एम के मिश्रा ने वॉशरूम में तोड़फोड़ होने की वजह से टॉयलेट में डमी सीसीटीवी कैमरा लगाना बताया है, लेकिन प्रिंसिपल के द्वारा दिए गए अजीबो-गरीब बयान को लेकर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कैमरा अगर डमी भी हो तो वहां नहीं लगाया जा सकता.