छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज हुए रवाना

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार की सुबह महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए। इस दौरान वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया और सुबह 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान एवं पूजन-अर्चन करेंगे।

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सरकार और मंत्रिमंडल, हमारे विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसद और विधायक सभी महाकुंभ में स्नान कर पुण्य का भागी बनने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं, हमने वहां पर छत्तीसगढ़ की ओर से पवेलियन भी लगाया है। छत्तीसगढ़ से जो लोग वहां जा रहे हैं उनके लिए वहां रहने और खाने की मुफ्त सुविधा दी जा रही है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा के हम सभी पक्ष और विपक्ष के विधायक राज्य की सुख, शांति और समृद्धि के लिए स्नान करने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भगवान शिव और मां गंगा का आशीर्वाद बना रहे, छत्तीसगढ़ धन-धान्य से पूर्ण रहे, यही कामना करने हम प्रयागराज, महाकुंभ में जा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सनातन का महापर्व महाकुंभ है। प्रयागराज में अब तक 50 करोड़ लोगों ने श्रद्धापूर्वक स्नान किया है और आज छत्तीसगढ़ की पूरी विधानसभा, सभी हमारे सांसद जब आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं, निश्चित रूप से मन में बहुत आनंद और खुशी है… 144 सालों के बाद ऐसा संयोग बना है और हम सब सपरिवार आस्था के साथ डुबकी लगाने जा रहे हैं। पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ पवेलियन की भी बहुत चर्चा है। हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए वहां(प्रयागराज) पर जो अच्छी व्यवस्था की है उसकी चर्चा हो रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे, जहां वे राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा और परिवहन की सुविधा दी गई है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button