राजनीति पार्टी आती है और वादा करके भूल जाती है एक ऐसा नगर पंचायत जिसमें बिजली पानी के लिए करना पड़ता है घंटो घंटो इंतजार जिला के अधिकारियों को लेना चाहिए संज्ञान जिससे गरीब जनता को मिले राहत

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी का ऐसा नगर खोगापानी,पंचायत जिसमें लोग बिजली पानी पीने के लिए आम जनता समस्या और कठिनाई, और कठिनाइयों करना पड़ रहा है सामना नगर पंचायत क्षेत्र खोंगापानी में बादर टोल में पानी टैंकर इंतजार में रहवासी हफ्ते भार इंतजार करते वही बिजली कटौती सुबह 8:00 से शाम 5:00 बिजली कटौती से परेशान हैं वहीं स्थानीय निवासी ने बिजली और पानी के बच्चों की पढ़ाई की समस्या बनी रहती है साथ बताया की चुनाव के समय कई,राजनीति पार्टी आती और वाद करती पर पूरी नहीं होती है अब देखना है की कौन पार्टी स्थानीय निवासी को इस समय से निजात दिला पाऐगी सूत्रों ने बताया,नगर पंचायत अध्यक्ष के लोग और खुद पंचायत अध्यक्ष कर रहे हैं ठेकेदारी आम जनता है समस्याओं से परेशान जब,से नगर पंचायत 5 साल का हुआ है निर्वाचन आम जनता और गरीब जनता समस्याओं का सामना अब देखना यह है की समस्याओं से आम जनता और गरीब समस्या,को कैसे मिलती है राहत और जिला, अधिकारी को इस पर लेना चाहिए संज्ञान