भिलाई

भिलाई ताज दरबार से निकली गई चादर

00 खुशहाली की मुरादों के साथ नागपुर के ताज बाग भेजी गई चादर

भिलाई। हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया नागपुर के शाही संदल के मुबारक मौके पर भिलाई ताज दरबार से चादर निकली गई। हर साल की तरह इस साल भी सुबह परचम कुशाई की गई और शाम को आम लंगर का आयोजन किया गया।

भिलाई हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया, नागपुर का 102 वां उर्स पाक 29 जुलाई से मनाया गया और शाही संदल 2 अगस्त को निकलेगा। वहीं 5 अगस्त बड़ा कुल शरीफ होगा, जिसकी तैयारियां ताज बाग नागपुर में पूरी कर ली गई है। इसी सिलसिले में साक्षरता चौक कैंप-1 के सामने स्थित ताज दरबार भिलाई की ओर से अकीदतमंदों की मुरादों के साथ चादर निकली गई।

 

भिलाई के ताज दरबार में अकीदतमंद इकट्ठा हुए और बाबा ताज की परचम कुशाई की गई। और शाम को आम लंगर का प्रोग्राम किया गया।

इस दौरान भिलाईवासियों की खुशहाली के लिए सभी की मुरादों को साथ लेकर हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया के नागपुर स्थित आस्ताने पर पेश की जाने वाली चादर को सजाया गया। भिलाई ताज दरबार से ताजबाग नागपुर भेजी जा रही मुरादों की चादर के बारे में ताज दरबार भिलाई के पदाधिकारियों ने जानकारी दी।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button