
भिलाई। औद्योगिक तीर्थ भिलाई में ईद उल फितर का का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भिलाई के सेक्टर 6 स्थित ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ ईद की नमाज पढ़ी और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.
रमजान माह की विदाई के बाद आज ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भिलाई के सेक्टर-6 स्थित ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए और हजारों की तादाद में एक साथ ईद की नमाज पढ़ी. यहां जामा मस्जिद के पेश इमाम ने लोगों को ईद की नमाज पढ़ाई. नमाज के बाद मुल्क में अमन, चौन और खुशहाली के लिए दुआ की गई. जिसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी.
इस दौरान भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव भी सेक्टर-6 ईदगाह पहुंचे. जहां उन्होंने मुस्लिम भाइयों से मुलाकात कर उन्हें ईद की बधाई दी.
मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि एक दूसरे के खुशियों में शामिल होना एकता और भाईचारे को दर्शाता है।
इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों व संगठन के लोगों ने भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाइयां दी.
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने मरहूमों के कब्र की जियारत कर मगफिरत की दुआएं की।