अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

सिटी कोतवाली के सामने महिला से जेवरात ठग कर आरोपी हुए फरार

रायगढ़। रायगढ़ शहर की सिटी कोतवाली पुलिस इन दिनों अपनी सुस्ती के चलते लगातार चर्चा में है और कारण यह है कि दिनदहाड़े चाहे स्नैचिंग की घटना हो या लूट की या फिर चोरी की। किसी भी मामले में सिटी कोतवाली पुलिस सफलता तो दूर इस घटना की तह तक नही पहुंच पाती। इन बढ़ती वारदातों के बाद भी पुलिस की नाक के नीचे दिनदहाड़े घटनाओं का दौर जारी है। ऐसा ही एक वाक्या सिटी कोतवाली के ठीक सामने सोमवार को घटित हुआ है और कोतवाली पुलिस को घंटो बाद इसकी जानकारी मिलती है।
रायगढ़ शहर के हंडी चौक के किरोड़ीमल कालोनी में रहने वाली बुजुर्ग महिला बिमला रानी सोमवार को गुरूद्वारे से लौट रही थी और वह जब सिटी कोतवाली के सामने पहुंची तो चार युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए सोने की चैन व अंगूठी निकलवाकर बड़े आराम से फरार हो गए। ये चारो लुटेरे हेलमेट लगाकर मोटर सायकल में सवार होकर महिला के पास पहुंचे थे और उन्हें मालूम था कि सामने सिटी कोतवाली और बगल के कुछ दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं बावजूद इसके बेखौफ इन युवा लुटेरों ने करीब दस मिनट रूककर इस घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से सिटी कोतवाली के सामने से ही फरार हो गए और अब पुलिस अंधेरे में सुई ढूंढने में लगी है।

इस पूरी घटना का सबसे बड़ा पहलू यह है कि सिटी कोतवाली इलाके के सुभाष चैक हो या अन्य इलाके वहां भी बीते दो तीन महीनों में वारदाते हो चुकी है लेकिन कोतवाली पुलिस को इन घटना में शामिल किसी भी आरोप को पकड़ना तो दूर उनका सुराग तक नही लगा पाई है और इस घटना पर भी पुलिस की टीम पास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच करके लुटेरों का पता लगाने का दावा कर रही है। परिजनों की मानें तो कोतवाली के सामने हुई इस घटना से यह बात हो जाती है कि शहर के लोग कितने सुरक्षित है। साथ ही साथ इनका यह भी कहना है कि दिनदहाड़े इस प्रकार की लुट बुजुर्ग महिला के साथ होनें के बाद भी घंटो बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करती है तब तक लुटेरे बडे आराम से शहर से बाहर निकल गए होंगे।

बहरहाल पुलिस की टीम पास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच करके लुटेरों का पता लगाने का दावा कर रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button