विविध ख़बरें
Chhattisgarh में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 3 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
तीनों मंत्रियों ने राजभवन में ली शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का विस्तार हो गया है, तीन नए मंत्री, जिनमें गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल ने राजभवन में शपथ ली। शपथ समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्री और सभी भाजपा विधायक शामिल हुए। हालांकि, इस बार पत्रकारों को कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं दिया गया। केवल पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और चुनिंदा मेहमान ही समारोह का हिस्सा बनेंगे।

मंत्रियों के संभावित विभाग
शपथ के बाद इन तीन मंत्रियों को कौन से विभाग मिलेंगे, इसकी तस्वीर आज शाम तक साफ हो जाएगी। हालांकि सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही हैं कि, गजेंद्र यादव को शिक्षा विभाग, गुरु खुशवंत सिंह को PHE एवं समाज कल्याण विभाग और राजेश अग्रवाल को वन एवं आबकारी विभाग आवंटित किया जा सकता है।


