पटवारी के घर हुई चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पटवारी के घर सेंध लगा कर सोना चांदी के जेवरात सहित दो लाख 63 हजार के समान की चोरी के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक पर चोरी का समान खरीदने का आरोप है।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के प्रेमनगर मुहल्ले के निवासी रविकांत सोनी जो पाकरगांव में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं। ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नौ जुलाई को वह अपने घर को बंद करके स्वजनों के साथ झारखंड के लातेहार गए हुए थे। उन्होनें रायगढ़ रोड़ में रहने वाले अपने छोटे भाई को उनकी अनुपस्थिति में घर की देखरेख करने को कहा था। प्रार्थी के अनुसार 15 जुलाई को उसके छोटे भाई ने मोबाइल पर उन्हें सूचना दी कि उनके घर का कुंदा टूटा हुआ है और आलमारी खुला हुआ है। वापस आ कर उन्होनें जब समान का मिलान किया तो आलमारी से सोने का छह नग लटकन,चार लाकेट,एक चैन,एक नथिया, दो झुमका,एक नेकलेस गायब मिला। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्व भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 331 (4) के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। मुखबीरों ने पुलिस को सूचना दिया कि प्रेमनगर में ही रहने वाला अनुज टंडन का घटना में हाथ हो सकता है। संदेह के आधार पर पुलिस ने अनुज टंडन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी का अपराध स्वीकार करते हुए उसने बताया कि उसने अपने साथी मुकेश नामदेव उर्फ गोलू के साथ मिल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी से मिले सोने के जेवरात को नगर के दर्रापारा निवासी मनोज सिंह की सहायता से बर्फ फैक्ट्री गली निवासी तुलसी सोनी को दो लाख 93 हजार रूपये में बेचे हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवर के साथ घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त औजार भी जब्त किये।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने चोरी का समान बेचने से मिली रकम से एक स्कूटी खरीदा था। इस स्कूटी के साथ पुलिस ने 30 हजार रूपये आरोपियों से जब्त किये है।
मामले में पत्थलगांव पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व धारा 317 जोड़ते हुए, गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पत्थलगांव के एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल ने मामले का खुलासा किया।