छत्तीसगढ़

मामूली विवाद में छोटे भाई की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने वाला हत्यारा भाई गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम बंगुरकेला में एक भाई ही अपने ही भाई को पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बड़ा भाई ही खूनी निकला है। मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने बचने के फिराक में थाना में झूठी शिकायत दर्ज करा दी थी।

जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने मामले का जानकारी देते हुए कहा कि, आरोपी नोबेल टोप्पो ने दुलदुला थाना आकर सूचना दिया था कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो उम्र 38 वर्ष जो की शराब पीने का आदी था। 6 फ़रवरी की रात शराब पीने के कारण हार्ट अटैक आने से उसकी मृत्यु हो गई है। इसकी सूचना पर दुलदुला पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना स्थल जाकर शव का पंचनामा कर मृतक ओसवाल टोप्पो का डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया कि मृतक ओसवाल टोप्पो के मृत्यु शरीर के अंदरूनी हिस्से में अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण हुई है। मृतक की मृत्यु हत्यात्मक है, जिस पर दुलदुला पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान पुलिस को हत्यारे के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था, तब पुलिस के द्वारा मृतक के गांव में जाकर उसके घरवालों, पड़ोसियों, उसके दोस्तों के बीच जाकर सघनता से पूछताछ की जा रही थी कि मृतक का लोगो के प्रति व्यवहार कैसा था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी, इस दौरान पुलिस को एक छोटा सा क्लू मिला कि, मृतक ओसवाल शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था और शराब के नशे में अपने घर वालों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता था। घटना दिनांक को भी मृतक ओसवाल का अपने बड़े भाई नोबेल टोप्पो से विवाद हुआ था। पुलिस के द्वारा उक्त क्लू के आधार पर मृतक के बड़े भाई संदेही नोबेल टोप्पो से पूछताछ की जा रही थी। पहले संदेही आरोपी नोबेल टोप्पो टालमटौल करता रहा। पुलिस को गुमराह करने के लिए गोल- मोल जवाब देता रहा। पुलिस के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी नोबेल टोप्पो टूट गया और हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो शराब पीने का आदि था और बार- बार घर में लड़ाई झगड़ा करते रहता था, घटना दिनांक को भी वह आरोपी नोबेल टोप्पो से घर पर विवाद करते हुए, गंदी- गंदी गालियां दे रहा था, फिर मृतक ओसवाल, आरोपी नोबेल टोप्पो के घर से कुछ दूर स्थित नए घर में जाकर सो गया। रोज- रोज के लड़ाई झगडे के कारण आरोपी नोबेल टोप्पो अपने छोटे भाई मृतक ओसवाल से अत्यधिक नाराज रहता था। इसलिए रात को आरोपी नोबेल टोप्पो चुप चाप अपने घर से निकल कर, नए घर में गया जहां मृतक ओसवाल अकेले सो रहा था, वहां रखे एक बांस के डंडे से मृतक ओसवाल के छाती व कंधे पर तब तक वार करता रहा, जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गई। फिर आरोपी वापस अपने घर आ गया तथा घटना के संबंध में किसी को भी बिना बताए सो गया, सुबह उसके पिता इमिल टोप्पो के द्वारा आरोपी के घर आकर बताने पर की उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल का मृत्यु हो गई है, तब आरोपी के द्वारा अपने बचाव के लिए थाना दुलदुला में मृतक की मृत्यु शराब के नशे में हार्ट अटैक से होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आरोपी नोबेल टोप्पो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बांस के डंडे को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। आरोपी नोबेल टोप्पो उम्र 52 वर्ष निवासी बंगूरकेला हत्या करना स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर थाना दुलदुला में उसके विरुद्ध बी एन एस की धारा 103(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button