विविध ख़बरें

एसीबी की टीम ने जनपद पंचायत के लेखापाल को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

गौरेला। भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी /आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक अभियान के तारतम्य में गुरुवार को एसीबी इकाई बिलासपुर को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला जनपद पंचायत में पदस्थ लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 4 सितंबर को जनपद पंचायत गौरेला में पदस्थ कार्यक्रम अधिकारी रोशन शराफ द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके क्षेत्राधिकार के ग्राम पंचायत कुड़कई में मनरेगा योजना के अंर्तगत बने अमृत सरोवर निर्माण कार्य में अनियमितता के संबंध में लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय द्वारा जांच की जा रही है और जांच को नस्तीबद्ध करने के लिए आरोपी उससे 25 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांग रहा है और वह उसे रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है। इस पर शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाई गई जिस पर एसीबी बिलासपुर द्वारा आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई जाकर आज प्रार्थी को रिश्वत रकम 25 हजार रुपए सहित आरोपी को देने हेतु भेजा गया था जो प्रार्थी द्वारा मधुबन कॉलोनी गौरेला जाने वाली रोड में स्थित एटीएम के पास आरोपी को रिश्वत रकम देने का प्रयास करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के चारपहिया वहां के भीतर में बैठकर रिश्वती रकम 25 हजार रुपए को लिया गया।। उसी समय पहले से जाल बिछाए एसीबी की टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया । पकड़े गए आरोपी वेद प्रकाश पांडेय पिता भुवन लाल पांडेय उम्र 51 वर्ष से रिश्वत की रकम 25 हजार रुपए बरामद की जाकर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button