छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सर्प दंत से पीड़ित बैगा बच्चे की हुई मौत

कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड अंतर्गत लीलीदादर में शुक्रवार को सर्प काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उप स्वास्थ्य केन्द्र तरेगांव जंगल के डाक्टरों ने बाटल लगे हालात में मोटरसाइकिल से बच्चे को रिफर किया था। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर तीन बजे तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले रवि बैगा को जहरीले सांप ने काट लिया था। शुक्रवार की सुबह उसे तरेगांव जंगल के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मृतक रवि बैगा के पिता बैसाखू बैगा ने बताया कि जब बच्चे को उप स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया तो वह ठीक हालात में था, लेकिन डाक्टरों ने बच्चे की मौत अस्पताल में ना हो कहकर बाटल लगे हालात में मोटरसाइकिल से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला रिफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के मामा शंभू सिंह ने बताया कि गुरूवार की तीन बजे तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले रवि बैगा को जहरीले सांप ने काट लिया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए शुक्रवार को तरेगांव जंगल के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button