अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़भिलाई

होटल रुद्राक्ष से हाउसिंगबोर्ड कालोनी निवासी 2 तस्कर हेरोइन चिट्ठा के साथ गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले की जामुल थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए ग्राम कुरूद रोड स्थित होटल रुद्राक्ष से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), मादक पदार्थ की तौल के लिए इलेक्ट्रानिक तराजू और 2 नग मोबाइल बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई होटल, ढाबा और लॉज की नियमित चेकिंग के दौरान की।

जामुल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति कुरूद रोड स्थित होटल रुद्राक्ष में रुके हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में छापा मारा और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने हेरोइन रखने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने मादक पदार्थ को जब्त कर लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों वैभव सोनी और शुभम सिंह हाउसिंगबोर्ड कालोनी निवासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button