मनेन्द्रगढ़

मनेंद्रगढ़ में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. दोनो बाइक में सवार टक्कर के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी : नेशनल हाइवे 43 में एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा मनेंद्रगढ़, कलेक्टर ऑफिस के सामने बुधवार सुबह हुआ. आमने सामने से दो बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई.
टक्कर के बाद दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त: एक बाइक में सवार मनेंद्रगढ़ निवासी अजीत केरकेट्टा अपने दो साथियों को बस स्टैंड छोड़ने के लिए जा रहा था. उसके बाइक की टक्कर सिरौली से मनेंद्रगढ़ आ रहे दिनेश सिंह की बाइक से हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए. सिर में आई गंभीर चोटों के कारण दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. अजीत केरकेट्टा के साथ बाइक में बैठे दोनों सवार सुरक्षित हैं. उन्हें मामूली चोटें आई हैं.
तेज रफ्तार ने ली 2 युवकों की जान: जिस जगह हादसा हुआ, वहां खतरनाक मोड़ है, साथ ही पुलिया भी बनी हुई है. यहां निर्माण के दौरान सड़क को समतल भी नहीं किया गया है जिससे तेज रफ्तार बाइकर्स अपनी स्पीड को नियंत्रित भी नहीं कर पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं. घटना की सूचना पर मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने एक्सीडेंट मामले को तत्काल संभाल जो की बहुत सराहनीय है

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button