मनेन्द्रगढ़

उल्लास के साथ मनाया पतंजलि योग समिति ने होली मिलन समारोह हर्ष उल्लासबड़ी मनाया जाए

मनेन्द्रगढ़। हर्ष एवं उल्लास के पर्व पर पतंजलि योग समिति जिला इकाई द्वारा,होली मिलन समारोह का आयोजन, सरस्वती शिशु मंदिर खेल प्रांगण में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ संरक्षक, एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ संचालक ठाकुर प्रसाद केसरी,डा संदीप चंदेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्राधिकारी आर डी दीवान, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय , पूर्व पार्षद गुरु चरन सिंह कालरा (बब्बू) सुप्रसिद्ध युवा गायक जसवीर सिंह रैना, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी बलबीर कौर की उपस्थित थे। इस अवसर पर गायिका पिंकी रैना, सुनीता मिश्रा, नीलम दुबे, ने होली के उल्लास को अपने गीतों से नया रंग भर दिया। उभरते युवा कवि सुखविंदर सिंह द्वारा विभिन्न योग साधकों को विशिष्ट उपाधि प्रदान की गई।जसवीर सिंह रैना के संचालन में आयोजित होली मिलन समारोह में योग साधक रामसेवक विश्वकर्मा, विश्वनाथ गुप्ता ,प्रतिभा सोलोमन ,अर्चना गुप्ता, कविता मंगतानी, विष्णु प्रसाद कोरी, धर्मराज वर्मा, राकेश अग्रवाल, परमानंद सिंह ,मीनू सिंह, नीलम दुबे, बबली सिंह , पिंकी सलूजा,विवेक कुमार तिवारी ,कैलाश दुबे कविता आदि उपस्थित थे। पिंकी रैना के सुमधुर गाने की अच्छी प्रस्तुति के लिए पतंजलि योग समिति ने काफी प्रशंसा की। फाग गीतों के अलावा इस अवसर पर “खईके पान बनारस वाला” एवं कई गानों पर सभी योग साधकों ने शानदार डांस किया। आपसी सद्भाव एवं समरसता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ किया गया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button