अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़रायपुर

देर रात भरी हंगामे के बीच धर्मांतरण कराने वाले 5 दलाल गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र स्थित मुर्रा भट्टी इलाके में देर रात धर्मांतरण को लेकर बड़ा बवाल हो गया। आरोप है कि एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में करीब 60 से 70 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी। मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना भुनेश्वर यादव नामक व्यक्ति के मकान में चल रही थी। वहां एक प्रार्थना सभा के दौरान दर्जनों लोगों की मौजूदगी पाई गई।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस सभा के जरिए लोगों का जबरन या बहला-फुसलाकर धर्मांतरण किया जा रहा था। सूचना मिलते ही गुढियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मौके से 5 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button