मैं ब्राह्मण हूं और चाहूंगा कि मेरा श्राप राहुल गांधी को लगे देख लेना…,भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला

रायपुर। राहुल गांधी के उस बयान पर सियासी तूफान उठ गया है, जिसमें उन्होंने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को अडानी परिवार के लिए रोके जाने की बात कही थी। इस पर भाजपा विधायक और रायपुर जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने खुलकर तीखा हमला बोला और यहां तक कह दिया “मैं ब्राह्मण हूं, भगवान का काम करता हूं, और चाहूंगा कि मेरा श्राप राहुल गांधी को लगे। देख लेना, अगली रथयात्रा तक कैसी दुर्गति होती है।”
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी को भगवान के विषय में टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा,
जो भगवान पर सवाल उठाते हैं, सनातन को नीचा दिखाते हैं, उनका सर्वनाश तय होता है। ऐसे लोग खुद अपने पतन के रास्ते पर हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी बस आलू से सोना बनाएं, भगवान को लेकर बोलना बंद करें। भगवान से उलझेंगे तो सत्यानाश निश्चित है।
भाजपा विधायक ने इसे सीधा भगवान जगन्नाथ का अपमान बताते हुए कहा कि कलयुग में जगन्नाथ साक्षात देवता हैं और जो भी सनातन को मानता है, वह उनके चरणों में शीश नवाता है। मिश्रा ने यह भी कहा कि वह रोज़ भगवान की सेवा करते हैं, इसलिए उनका श्राप व्यर्थ नहीं जाएगा।मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी से अलग कर इस मुद्दे को व्यक्तिगत रूप से राहुल गांधी का बताया। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का नहीं, राहुल गांधी का मामला है। रथयात्रा जैसे दिव्य पर्व पर निजी स्वार्थ और राजनीतिक एजेंडा थोपना निंदनीय है। राहुल गांधी ने हाल में एक बयान में आरोप लगाया था कि ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को अडानी परिवार की सुविधा के लिए रोका गया। कांग्रेस इस बयान को सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ ‘साहसिक सवाल’ बता रही है, लेकिन भाजपा इसे सीधे भगवान का अपमान मान रही है।