विविध ख़बरें

प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या करने के बाद अपने हाथ की नस काटकर तालाब में कूदने वाला प्रेमी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव में सोमवार को एक युवक ने युवती को चाकू मारा कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक तेलीबांधा तालाब में कूदा गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एसडीआरएफ और पुलिस ने आरोपी युवक को तालाब से बाहर निकलकर गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि, युवक का नाम लोकेश्वर तारक है। युवक-युवती दोनों मरीन ड्राइव के पास ही मोमोज मैजिक रेस्टोरेंट में काम करते थे। काम के बीच ही लोकेश्वर और युवती को एक-दूसरे से प्यार हुआ था। हालांकि लोकेश्वर ने रेस्टोरेंट से काम छोड़ दिया था। इसके बाद सोमवार को लोकेश्वर ने लड़की के मिलने बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद के बाद दिनदहाड़े लोकेश्वर ने युवती पर धारदार हथियार से पेट और हाथ पर वार कर दिए। जख्मी हालत में युवती चीखने-चिल्लाने लगी। इसी दौरान वहां टहल रहे लोगों ने डायल-112 को कॉल कर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल भेजा लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवती पर हमला करने के बाद युवक ने अपना हाथ काटा और तालाब में कूद गया।

वह तालाब के बीच में फव्वारा मशीन के ऊपर जाकर बैठ गया। उसे बाहर निकलने कहा गया, लेकिन काफी देर तक वह नहीं निकला। फिर पुलिस ने SDRF की मदद से युवक को बाहर निकाला।

फिलहाल आरोपी को भी भी घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती मौत होने के चलते उसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आरोपी से इलाज के बाद पूछताछ कर पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button