अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़भिलाई

किराना दुकान संचालक के साथ शराबियों ने की मारपीट, विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

भिलाई। भिलाई के हथखोज में पंकज किराना स्टोर के संचालक पंकज साहनी और उनके बेटे के साथ शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने बेरहमी से मारपीट की. घटना के बाद खुर्सीपार पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कर दी, जिससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देर रात खुर्सीपार थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए.

भिलाई के हथखोज में शराबियों ने किराना दुकान संचालक और उसके बेटे के साथ मारपीट की. पीड़ित पंकज साहनी के बेटे ने बताया कि बीती रात एक युवक शराब के नशे में उनकी दुकान पर आया और गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर युवक ने हाथापाई शुरू कर दी.कुछ ही देर में उसने अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया, जिसके बाद तीनों ने मिलकर दुकान का सामान फेंकना शुरू किया और फिर मारपीट कर दी.घटना की सूचना पाकर जब पीसीआर मौके पर पहुंची, तब भी आरोपियों ने पुलिस के सामने ही मारपीट करना जारी रखा.

मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस की निष्क्रियता और पीड़ित पर काउंटर मामला दर्ज करने के निर्णय को लेकर तीखा विरोध जताया.इस घटना के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिसकर्मियों के सामने उनके साथ मारपीट की गई है. और जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो उल्टा उन्हीं पर केस दर्ज कर दिया गया. वहीं पुलिस की माने तो घटना की जांच की जा रही है.इसके बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button