
कोरबा। पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर का विवादित बयान सामने आया है। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों के सामने ही कलेक्टर को जूते से मारने की बात कह दी। दरअसल पूरा मामला सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर था। भाजपा नेता के अतिक्रमण को तोड़ने पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों को पहले तो ननकीराम कंवर ने जमकर खरी-खोटी सुनायी। इसके बाद भी जब मन नही भरा तो उन्होने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कलेक्टर को ही जूते से मारने की बात कह दी। ननकीराम कंवर का ये वीडियों अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद सारे अवैधानिक कार्यो पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सरकारी जमीनों पर कब्जा को लेकर सरकार ने स्पष्ट रूप से ऐसी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दे रखा है। सरकार के इस सख्त निर्देश के बाद पूरे प्रदेश के साथ ही कोरबा जिले में भी कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकी के 5 एकड़ शासकीय भूमि के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया गया। उक्त शासकीय भूमि पर भाजपा नेता नूतन राजवाडे़ ने राजनीतिक रसूख के दम पर अतिक्रमण कर रखा था। जनदर्शन में ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने बरपाली तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
जांच में उक्त भूमि अतिक्रमण की भूमि शासकीय मद की होेने पर राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण पर कार्रवाई करने कनकी पहुंची थी। राजस्व विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई कर रहे थे, तभी भाजपा नेता नूतन राजवाड़े के पक्ष में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर मौके पर पहुंच गये। उन्होने राजस्व विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए जिला प्रशासन पर ही नाराजगी जाहिर करने लगे।