छत्तीसगढ़

भाजपा ने कहा कांग्रेस विधायक कविता लहरें जनता से माफी मांगें

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ क्षेत्र की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक साल पहले जालंधर में आयोजित एक धर्म सभा में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे पादरी बजिंदर सिंह से आशीर्वाद लेते हुए कह रही थीं, मैं जो कुछ भी हूं, पप्पा जी के आशीर्वाद से हूं। उस समय इस वीडियो पर भाजपा ने जमकर हंगामा किया था और कांग्रेस पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। अब, पादरी बजिंदर सिंह को एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में दोषी करार दिए जाने के बाद यह वीडियो दोबारा वायरल हो गया है। भाजपा के मीडिया विभाग ने इसे लेकर फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है।

भाजपा का कहना है कि जिस पादरी को विधायक पप्पा जी कह रही थीं। वह अब बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है, इसलिए कविता लहरे को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

इस विवाद पर अपनी सफाई देते हुए विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं और सभी धर्मों का सम्मान करती हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वे गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलती हैं और सभी धर्मों के कार्यक्रमों में जाती हैं। उन्होंने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि एक धार्मिक आयोजन में शामिल होना गलत नहीं है।

Related Articles

Back to top button