सूने घर की सीमेंट सीट और ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। उतई थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डुंडेरा निवासी नरेंद्र देवांगन के सुने घर की सीमेंट सीट और घर का ताला तोड़कर रखे एलईडी टी०वी०, सेटअप बाक्स, बर्तन एवं ब्रेकर मशीन की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.09.2024 को प्रार्थी नरेन्द्र देवांगन निवासी ग्राम डुण्डेरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.09.2024 को रात्रि करीबन 08.00 बजे अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार ग्राम जोरातराई अपने माता पिता के पास गया था। दूसरे दिन दिनांक 21.09.2024 को सुबह 06.00 बजे घर वापस आया तो घर के सभी सामान बिखरा पड़ा था, चोरी की शंका होने पर घर को चेक किया तो घर के सीमेंट सीट को तोड़कर एवं रोशनदान की खिड़की को तोड़कर नया एवं पुराने मकान में रखे एलईडी टी०वी०, सेटअप बाक्स, बर्तन एवं ब्रेकर मशीन को अज्ञात चोर द्वारा बीते रात्रि में घर के सीट एवं ताला को तोड़कर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 289/24 धारा 331 (4), 305, 317(5), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) देवव्रत सिरमौर एवं SDOP महोदय पाटन आशीष कुमार बंछोर के द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश के पालन में थाना उतई पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेहियों कामेश्वर उर्फ विक्की मरकाम पिता धनेश मरकाम उम्र 28 वर्ष, सलीम महिपाल पिता इन्दरू महिपाल उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी शांति नगर डुण्डेरा थाना उतई को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये। दोनों आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताये कि चोरी किए बर्तन को बेचने के लिए रितेश कुर्रे को दिये है। रितेश कुर्रे पिता बंशीलाल उम्र 29 वर्ष निवासी शांति नगर डुण्डेरा थाना उतई को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी का होना बताकर कामेश्वर एवं सलीम के द्वारा देने पर बर्तन को अपने पास रखना स्वीकार किया। मेमोरेण्डम के आधार पर तीनों आरोपियों से चोरी गए मशरूका 1 नग एलईडी टी0वी0 42 इंच, 1 नग ब्रेकर मशीन, 1 नग सेटअप बाक्स, 1 नग पीतल का हण्डा, 1 नग पीतल का बड़ा परात, 3 नग पीतल का छोटा परात, 1 नग पीतल का लोटा, 1 नग कांसा का लोटा, 1 नग पीतल का बटलोही जुमला कीमती 50,000 रूपए को आरोपियों से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों कामेश्वर उर्फ विक्की मरकाम पिता धनेश मरकाम उम्र 28 वर्ष, सलीम महिपाल पिता इन्दरू महिपाल उम्र 29 वर्ष और रितेश कुर्रे पिता बंशीलाल उम्र 29 वर्ष सभी निवासी शांति नगर डुण्डेरा थाना उतई को विधिवत् गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय जुर्म का होने से दिनांक 26.09.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र०आर० महेश देवांगन, आरक्षक भूपेन्द्र साहू, कृष्णा बंजारे, मुकेश यादव की सराहनीय प्रयास रहा।