विविध ख़बरें

महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर ने साइबर स्टॉकिंग मामले में कोर्ट में सरेंडर किया

रायपुर। राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर ने कोर्ट में सरेंडर किया है। वह युवती के साथ साइबर स्टॉकिंग मामले में आरोपी था। इस केस में शोएब ढेबर के पिता अनवर देवर को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था। इसी मामले में शोएब ने न्यायाधीश दीप्ति लकड़ा के कोर्ट में सरेंडर किया है।मामला सिविल लाइन थाने का है। रायपुर में शोएब ढेबर के वकील अमीन खान बेग बताया कि शोएब दीप्ति लकड़ा के कोर्ट में करीब साढ़े 11 बजे पेश हुए थे। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मामले में सिविल लाइन के विवेचक लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी के चलते सरेंडर के दौरान मौजूद नहीं थे।

हालांकि पुलिस ने शोएब को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के वकील की तरफ से लगाई गई, जमानत याचिका पर कोर्ट ने आरोपी के खुद से सरेंडर और अन्य दलीलें सुनने के बाद मुहर लगा दी। जिससे शोएब को जमानत मिल गई है।

क्या है पूरा मामला

ढेबर के घर सुपरवाइजर रहे इमरान मेघजी ने 28 मई 2024 को FIR सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। इसमें अनवर ढेबर के साथ ही उसके बेटे शोएब ढेबर, जुनैद ढेबर और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। इमरान ने बताया कि, वह ढेबर के प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। जब वह काम छोड़कर चला गया तो उसे डरा-धमकाकर बुलाया गया। चारों आरोपियों ने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इमरान ने यह भी आरोप लगाया है कि, धमकी देकर उससे किसी लड़की की साइबर स्टॉकिंग कराई गई। आरोप है कि, लड़की के मोबाइल से जानकारी निकलवाने के लिए छेड़छाड़ की गई थी।

क्या है साइबर स्टॉकिंग?

आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश 2013 के तहत किसी महिला का पीछा करना या उसकी मर्जी के बिना संपर्क स्थापित करने की कोशिश करना अपराध है। बार-बार मना करने के बावजूद उसे बातचीत के लिए फोर्स करने आदि पर कानूनी मदद ली जा सकती है। कोई महिला इंटरनेट पर क्या करती है, इस पर नजर रखना भी स्टॉकिंग के दायरे में आता है। इसमें व्हाटसएप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर साइबर स्टॉकिंग भी शामिल है। इस मामले में दोषी को तीन साल तक कैद हो सकती है।

एक हफ्ते पहले शोएब पर क्लब में बवाल करने का भी आरोप

रायपुर के जूक क्लब बार में शोएब ढेबर ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की थी। 18 सितंबर की रात पार्किंग में गाड़ी रिवर्स करने के दौरान विवाद हुआ था। पीड़ित के FIR दर्ज कराने के बाद तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित अब्दुल मोबिन ने पुलिस को बताया था कि वह ट्रांसपोर्टिंग और ट्रेडिंग का काम करता है। बुधवार को वह दोस्त शुभम डागा के साथ खाना खाने के लिए VIP रोड गया हुआ था। इस दौरान होटल शीतल इंटरनेशनल स्थित जूक क्लब-बार के बाहर BMW कार खड़ी थी। उसने गाड़ी को हटवाने के लिए हॉर्न दिया, जिससे कार रिवर्स करे। इस पर शोएब ढेबर ने कार से उतरकर बदसलूकी की थी।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button