22 लाख कैश के साथ 2 युवक पकड़ाए
महासमुंद। महासमुंद जिले के
रेहटीखोल अन्तर्राजीय चेक पोस्ट पर महासमुंद पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी कमियाबी मिली है. मुखबिर की सुचना पर उड़ीसा से महासमुंद की ओर लाया जा रहा 22 लाख 52 हजार 800 नगदी रकम के साथ 2 व्यक्ति को सिघोड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया है।
चेकिंग के दौरान नगदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 106 BNS के तहत् अपराध कायम करते हुए रकम को जप्त किया गया गया है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व कवर्धा जिले के चिल्फ़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली थी। मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर कार में 2 करोड़ 27 लाख से अधिक राशि परिवहन करते दो युवक को हिरासत लिया था। चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर कार में बड़ी संख्या में दो युवक राशि लेकर जा रहे है। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने कैश को गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी थी।