विविध ख़बरें

अफीम की तस्करी करते 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

धमतरी। धमतरी जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अफीम बेचने वाले दो अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 680 ग्राम अफीफ जब्त किया है। जब्त अफीफ की कीमत 72000 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध धारा 17 (बी) नार० एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नहर नाका चौक सिहावा रोड़ धमतरी में लोगों को अफीम विक्रय करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी आरोपी बाबूराम विश्नोई पिता स्व० मनाराम विश्नोई उम्र 59 वर्ष और पेमा राम पिता अणदाराम विश्नोई उम्र 55 वर्ष दोनो साकिनान हेमनगर जोलियाली थाना झवर जिला जोधपुर राजस्थान के कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर मिले एक सफेद रंग के थैला में रखे तीन पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 680 ग्राम कीमती 72000/- रूपये को जप्त किया। साथ ही आरोपीयो  के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र.381/24, धारा 17(बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.राजेश मरई,सउनि.संतोषी नेताम,सायबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे,आर.योगेश नाग, कृष्णा पाटिल,राजेश साहू, मुरली पटेल, जसवंत साहू,नीरज ठाकुर, टिकेश्वर नेताम का विशेष योगदान रहा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button