विविध ख़बरें

खुद को तांत्रिक बताकर महिला का शारीरिक शोषण और ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, राजू सिंह बनकर साहिल खान ने दिया था घटना को अंजाम

कवर्धा। कवर्धा जिले में तंत्र- मंत्र का झांसा देकर शारीरिक शोषण और 3 लाख की करने वाले आरोपी को पुलिस ने एमपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल का पुलिस ने बरसते पानी में जुलुस निकालकर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने सिटी थाने कोतवाली थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, 6 महीने पहले चाय की टपरी पर उसकी मुलाकात हुई थी। जहां आरोपी साहिल खान ने उससे बात करने की कोशिश की थी। लेकिन पीड़िता ने उसे भगा दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसकी जानकारी जुटाई और घर आया। पीड़िता का पति 307 के मामले में जेल में बंद है। आरोपी ने फायदा उठाते हुए हिंदू रीति- रिवाज से तंत्र- मंत्र करवाने को कहा, जिस पर पीड़िता ने हामी भर दी। आरोपी ने फिर जज को पैसे देने के नाम पर 6 महीने में 3 लाख रुपये भी ठग लिये। पीड़िता ने आगे बताया कि, कुछ दिन बाद आरोपी साहिल खान फिर उसके घर आया और तंत्र- मंत्र के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जिस पर पीड़िता ने मना कर दिया। लेकिन कुछ दिन बाद वह फिर आया और दबाव बनाने लगा कि, मैं उसे छुड़वा लूंगा और शारीरिक संबंध बनाया। तक़रीबन 4- 5 बार उसने संबंध बनाया लेकिन तब भी पीड़िता के पति की रिहाई नहीं हुई। जिसकी बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

शिकायत दर्ज होते ही, कवर्धा पुलिस ने एफआईआर क्रमांक 626/2024 के तहत आरोपी पर धारा 65(2)(जे), 64(2)(एम), 318(4) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल और उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) प्रतीक चतुर्वेदी ने तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और 12 घंटे के भीतर आरोपी को नैनपुर, जिला मंडला से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button