विविध ख़बरें

पशु तस्करी रोकने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक का हुआ ट्रांसफर.,जनवरी 11, पशु तस्करी रोकने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक का हुआ ट्रांसफर

जनकपुर,जिला एम,सी,बीक्षेत्र में लगातार हो रहे पशु तस्करी पर अंकुश लगाने का काम जनकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप ने बखूबी किया। अपने 2 महीने के कार्यकाल में थाना प्रभारी ने दो बार पशु तस्करों को पकड़ा और उन पर कार्रवाई भी की। जिससे पशु तस्करों के मन में थाना प्रभारी का खौफ होने के कारण पूरी तरह पशु तस्करी पर अंकुश लगी है।अमित कश्यप का अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसना ही उनके लिए परेशानी का सबब बन रहा है। जनकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के जनकपुर थाने में आते ही नशा तस्करों पर भी अंकुश लगे हैं। क्योंकि इन तस्करों पर टी आई का खौफ है।
इस पशु तस्कर का एक समूह है जो अलग अलग राजनीतिक दलों में शामिल है।अपने धंधे को गति से चलाने के लिए ये राजनीतिक दलों में शामिल है। इन पशु तस्करों के द्वारा षड्यंत्र कर झूठी शिकायत की गई जिससे थाना प्रभारी का तबादला पोड़ी के लिए कर दिया गया,सूत्रों की माने तो इन पशु तस्करों को ऊपर किसी भाजपा नेता का हाथ बताया जा रहा है। प्रशासन की ऐसी कार्यवाही से अवैध कार्यों में संलग्न लोगों का हौसला बढ़ेगा

Related Articles

Back to top button