छत्तीसगढ़

नकटा तालाब के नामकरण पर मचे बवाल के बीच ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय का घेराव किया तो विधायक ने पकड़ ली युवक की गर्दन

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रिकेश सेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक युवक की गर्दन पकड़ कर उसे धमकी देते हुए नज़र आ रहे हैं, वीडियो भाजपा विधायक के कार्यालय का है।

दरअसल, पूरा मामला ग्राम कुरूद स्थित नकटा तालाब के नामकरण को लेकर मचे बवाल का है.

विधायक रिकेश सेन बिना सोचे-समझे अति उत्साह में कुरूद गांव स्थित नकटा तालाब का नामकरण बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर रखने की घोषणा कर दी.

इस ऐलान के बाद पूरे छत्तीसगढ़ से विधायक के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे. गांव के लोगों ने भी इसका जमकर विरोध किया। बड़ी संख्या में विरोध जताते हुए ग्रामीण विधायक के कार्यालय पहुंच गए और घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि जिस तालाब का नामकरण पंथी के महानायक रहे स्वर्गीय देवादस बंजारे के नाम हो चुका है उसे बदलकर गायिका शारदा सिन्हा के नाम करने की घोषणा क्यों की ? विधायक रिकेश सेन मामले में बुरी तरह फंस गए और उनकी गांववालों के साथ बहस होने लगी, इस दौरान विधायक रिकेश सेन ने एक युवक की गर्दन भी पकड़ ली, जिसका वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस सहित पूरे प्रदेश से विधायक के खिलाफ प्रतिक्रिया आने लगी।

मामले में कुरूद के मामले में ग्रामीणों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के तालाब का नामकरण करना है तो वह छत्तीसगढ़ के कलाकारों के नाम से होना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि स्वर्गीय शारदा सिन्हा बिहार कोकिला के नाम से जानी जाती हैं उनका हम पूरा सम्मान करते हैं, ग्रामीणों ने कहा कि इस तालाब का नाम स्वर्गीय देवदास बंजारे जो कि अंतरराष्ट्रीय पंथी नृत्य के धरोहर थे उनके नाम से होना चाहिए. इस बीच विरोध प्रदर्शन के बाद तालाब पर लिखे गए नाम को हटा दिया गया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि सत्ता का अहंकार और छत्तीसगढ़ियों से नफरत देखिये, भाजपा विधायक रिकेश सेन ग्रामीण का जबड़ा दबोच कर धमका रहे हैं।

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भाजपा विधायक, कुरुद ग्राम के नकटा तालाब का नामकरण बिहार की गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर करने पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि तालाब का नामकरण छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार और अंतरराष्ट्रीय पंथी नृत्य के धरोहर स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर होना चाहिए।

इस मामले में विधायक रिकेश सेन अपनी सफाई पेश करते नजर आ रहे हैं। विधायक रिकेश सेन ने कुरूद के नकटा तालाब को लेकर कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह तालाब स्व देवदास बंजारे के नाम पर है।

वहीं अब वह इस घोषणा को भिलाई नगर निगम के एमआईसी में ले जाने की बात कह रहे हैं, जिसके बाद कलेक्टर को इसे भेजा जाएगा यानी रिकेश सेन अभी भी अपने फैसले पर अडिग नजर आ रहे हैं।

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा के एक नेता ने कहा कि हमारे विधायक रिकेश सेन सुलझे हुए नेता हैं, कांग्रेस दुष्प्रचार करने का प्रयास कर रही है। आप वीडियो को पूरा देखेंगे तो उसमें सामने आएगा कि दोनों पक्ष साथ बैठकर आपसी सहमति से बात कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक रिकेश सेन युवा हैं, निश्चित तौर पर थोड़ा उत्तेजित हुए होंगे, लेकिन इसे तोड़ मरोड़कर दिखाना बेहद ग़लत है.।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button