नगर निकाय निर्वाचन वार्डों की परिसीमन कार्यवाही शुरू जनगणना के पश्चात नगर निकायों की जनसंख्या में हुई वृद्धि नए सिरे से वार्डो का होगा परिसीमन
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी नगरीय निकायों का निर्वाचन नवंबर-दिसंबर 2024 में नियत है। वर्ष 2011 की जनगणना के पश्चात नगरीय निकायों की जनसंख्या में हुई वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय निकार्यों के वार्डों का परिसीमन किया जाना है राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही अनिवार्य रूप से यथाशीघ्र किए जाने के लिए कहा गया है, ताकि निर्वाचन नियत अवधि में संपन्न हो सके,जिला अंतर्गत स्थित निकायों के वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए प्रस्ताव विभाग को प्रेषित करने के लिए कहा गया है, ताकि अधिसूचना का प्रकाशन छग राजपत्र में कराया जा सके। जनगणना निदेशालय द्वारा जनगणना 2011 की जनसंख्या संबंधी आंकड़ों का प्रकाशन किया जा चुका है। प्रत्येक वार्डों की जनसंख्या में हुई वृद्ध को दृष्टिगत रखते हुए नए सिरे से वार्डों का परिसीमन किया जाएगा। वार्डों की रचना इस प्रकार से की जाएगी कि प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या पूरे निकाय क्षेत्र में लगभग एक जैसी होगी। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार नगरीय निकायों के वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही यथाशीघ्र संपन्न कराई जाएगी, ताकि समय-सीमा में मतदाता सूची आदि तैयार कराया जाकर आम चुनाव 2024 नियम समयावधि में संपन्न कराया जा सके।
प्रत्येक वार्ड की आबादी पूरे निकाय क्षेत्र में समान होगी,2011 की जनगणना के अनुसार एमसीबी जिला अंतर्गत 22 वार्डों वाली नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की जनसंख्या 33 हजार 71 है। इसे 22 वार्डों में समान अनुपात में विभाजित करना है। इसी प्रकार नगर पंचायत खोंगापानी की जनसंख्या 17 हजार 400, झगराखंड की जनसंख्या 7 हजार 680 एवं नई लेदरी की जनसंख्या 5 हजार 333 है 15-15 वार्डों वाली तीनों नगर पंचायतों की जनसंख्या को 15 वार्डों में समान अनुपात में विभाजित करना है। इस प्रकार परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या में कोई इजाफा नहीं होना है, बल्कि प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या पूरे निकाय क्षेत्र में लगभग एक जैसी होगी
समय-सीमा के भीतर पेश करना होगा प्रस्ताव
एमसीबी कलेक्टर डी राहुल वेंकट द्वारा वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही हेतु रामप्रसाद आचला आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिला स्थित समस्त नगरीय निकाय हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को परिसीमन हेतु प्रस्ताव तैयार कर जिले के नोडल अधिकारी के माध्यम से समय-सीमा के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। साथ ही वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही के लिए परीक्षण कर अभिमत सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु राजस्व अधिकारी एवं उसके सहायक अधिकारियों की भी की नियुक्ति की गई है।
परिसीमन हेतु नियुक्त किए अफसर,नगर पालिक निगम चिरमिरी में राजस्व अधिकारी बिजयेंद्र सिंह सारथी एसडीएम एवं बीके सिंह कार्यपालन अभियंता चिरमिरी को बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ हेतु राजस्व अधिकारी एसडीएम लिंगराज सिदार एवं सहायक अधिकारी नपा सीएमओ इसहाक खान, नगर पंचायत खोंगापानी में राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार महेंद्र साहू एवं सहायक अधिकारी सीएमओ तरून कुमार एक्का, नगर पंचायत झगराखंड में राजस्व अधिकारी तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त एवं सहायक अधिकारी सीएमओ बसंत राम, नगर पंचायत नई लेदरी में राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन एवं सहायक अधिकारी सीएमओ अंजना वाइकिल्फ एवं नगर पंचायत जनकपुर में राजस्व अधिकारी तहसीलदार मनहरण सिंह व सहायक अधिकारी रमेश द्विवेदी सीएमओ जनकपुर को नियुक्त किया गया है। नियुक्त सहायक अधिकारी राज्य शासन के निर्देशानुसार परिसीमन की कार्यवाही में राजस्व अधिकारी को सहयोग प्रदान करेंगे एवं निर्धारित समयावधि के भीतर प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करेंगे