छत्तीसगढ़

गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से कहा बंदूक उठाकर जंगलों में भटकने का कोई अर्थ नहीं

रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बंदूक उठाकर जंगलों में भटकने का कोई अर्थ नहीं है। जिन्होंने बंदूक छोड़कर मुख्यधारा को अपनाया है, आज वे समाज में बड़े ओहदों पर हैं। कोई मंत्री है, कोई विधायक है, तो कोई शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। यह उदाहरण सिद्ध करते हैं कि नक्सलवाद में कुछ भी सार्थक नहीं है। समाज और देश की प्रगति मुख्यधारा से जुड़कर ही संभव है।

बता दें कि अपने दौरे के पहले दिन रविवार को अमित शाह ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड मैदान में ‘राष्ट्रपति का निशान (प्रेसिडेंट्स कलर्स)’ प्रदान किया। सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनकी विशिष्ट सेवाओं और अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिलने वाला ‘राष्ट्रपति का निशान (प्रेसिडेंट्स कलर्स)’ देश का सर्वाेच्च सम्मान है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 25 साल में ही छत्तीसगढ़ के जवानों ने राष्ट्रपति का विश्वास जीता, जो बहुत बड़ा सम्मान का विषय है। देश के बहादुर बलों में एक छत्तीसगढ़ पुलिस भी शामिल है। गृह मंत्री आगे कहा, छत्तीसगढ़ पुलिस समर्पण के साथ लोगों की सेवा कर रही है। वहीं नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त होगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button