छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

रुंगटा कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज़ एंड रिसर्च ने राष्ट्रीय रैंकिंग में फिर रचा इतिहास

भिलाई। रुंगटा कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज़ एंड रिसर्च, भिलाई ने एक बार फिर डेंटल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और नेतृत्व सिद्ध किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया टूडे ग्रुप की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, कॉलेज ने भारत के सभी डेंटल कॉलेजों में 42वीं रैंक प्राप्त की है , जो पिछले वर्ष की 45वीं रैंक से तीन स्थान बेहतर है। इसके साथ ही कॉलेज ने मध्य भारत में लगातार पहले स्थान पर अपनी स्थिति को बरकरार रखा है। रुंगटा कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज़ एंड रिसर्च के लिए गौरव का क्षण , राष्ट्रीय स्तर की समिति NAAC ने प्रथम मूल्यांकन चक्र में NAAC ‘A’ ग्रेड प्रदान किया है। यह मध्य भारत का एकमात्र निजी डेंटल कॉलेज है , जिसे पहले ही चक्र में NAAC ‘A’ का ग्रेड प्राप्त हुआ है। यह सफलता हमारे संस्थान की गुणवत्ता शिक्षण उत्कृष्टता और समर्पित प्रयासों का प्रतीक है।

रुंगटा डेंटल कॉलेज मध्य भारत का एकमात्र ऐसा संस्थान है , जहाँ सभी 9 विभागों में MDS कोर्स उपलब्ध हैं , जो इसकी व्यापक और उच्च स्तरीय स्नातकोत्तर शिक्षा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

शैक्षणिक उपलब्धियों की श्रृंखला में BDS एवं MDS के सभी वर्ष के वार्षिक परीक्षाओं में छात्र एवं छात्राएं , आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में स्थान पाने में सफल रहे हैं। यह कॉलेज की परंपरा का प्रमाण है। जो हर वर्ष यूनिवर्सिटी के टॉप 10 मेरिट स्टूडेंट्स में सबसे अधिक छात्रों का योगदान देता है।

कॉलेज के चेयरमैन व प्रबंधन ने छात्रों और फैकल्टी को बधाई दी तथा रुंगटा कॉलेज को डेंटल एजुकेशन और क्लिनिकल केयर के क्षेत्र में वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र बनाने के अपने विजन को दोहराया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button