छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने बस्तरिया बटालियन के कैंप में बिताई रात

जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने बस्तर दौरे के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद सोमवार को देर शाम सेड़वा में स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वार्टर में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें उपहार भेंट किया l

मुख्यमंत्री साय के बटालियन हेड क्वार्टर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर बटालियन में पदस्थ जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की. इस अवसर पर बटालियन में तैनात सीआरपीएफ की महिला व पुरुष कमांडो ने सांस्कृतिक पेश किया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जवानों को खाना परोसने के साथ उनके साथ भोजन भी किया, जिसके बाद उन्होंने सीआरपीएफ कैम्प में रात्रि विश्राम किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी अशोक जुनेजा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर, बस्तर एसपी के साथ तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button