छत्तीसगढ़

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम में किया पहले महिला थाने का शुभारंभ

कवर्धा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कवर्धा सीटी कोतवाली थाना परिसर में नए महिला थाने का उद्घाटन किया. इस मौके पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने भूपेश सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा को शराब घोटाला मामले में ईडी के गिरफ्तार करने पर प्रतिक्रिया दिया है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को कानूनी सुरक्षा देने और बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व न्याय दिलाने 5 जिलों में महिला थाना खोलने की घोषणा की है. इसकी शुरुआत गुरुवार को कबीरधाम जिले में पहला महिला थाना खोलकर किया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची विधायक भावना बोहरा ने महिला थाना खुलने पर खुशी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि इससे जिले के कूकदूर हो या रेगाखार में रहकर भी महिलाएं न्याय की उम्मीद कर सकती हैं.

महिला थाना के उद्घाटन के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि महिला थाना की बहुप्रतीक्षित मांग थी. इसके साथ ही भाजपा के घोषणा पत्र में भी सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में महिला थाना का शुभारंभ करने का वादा किया गया था. आज कबीरधाम जिले में पहला महिला थाना प्रारंभ किया गया है. मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए आज कबीरधाम जिले में महिला थाना प्रारंभ किया गया है. प्रदेश में पांच थानों की स्विकृति मिली है, जल्द ही अन्य जिलों में भी कार्य प्रारंभ किया जाएगा. एक SI समेत 23 महिला पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की गई है।

कवासी लखमा की गिरफ्तारी के सवाल पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने शराब घोटाला किया था. बहुत बड़ा घोटाला था, जिसमें बहुत सारे लोग अभी भी जेल में हैं और ईडी की जांच चल ही रही है. जांच में बहुत कुछ खुलासा हुआ, जिसके चलते कवासी लखमा को गिरफ्तार किया गया है.

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि जिले में महिलाओं को सुरक्षा व न्याय दिलाने महिला थाना का उद्घाटन किया गया है. महिला थाना से उन महिलाओं को सहूलियत होगी जो थाना जाने से घबराती हैं. कई बार कुछ ऐसी बातें होती है जो महिलाओं पुरुष स्टाफ के समक्ष खुलकर नहीं रख पाती. महिला थाना खुलने से उनको यहां आकर अपनी बात खुलकर रखने का अवसर भी मिलेगा।
कवर्धा के महिला थाना के उद्घाटन कार्यक्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, आईजी दीपक झा, एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई समेत जिले के तमाम जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button