अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

दुर्ग का युवक 103 किलो गांजा के साथ रायपुर टाटीबंध से हुआ गिरफ्तार

रायपुर।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखा है तथा रायपुर होते हुए दुर्ग जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा (भापुसे) तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आमानाका को आरोपी को गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नदंनवन रोड चंदनडीह चावडा बाग के सामने नाकाबंदी किया गया। मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा चारपहिया वाहन को रोकवाया गया। चारपहिया वाहन में एक व्यक्ति सवार था, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम तुलसी राम साहू निवासी दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर चारपहिया वाहन की डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया। आरोपी तुलसी राम साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 103 किलो गांजा तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन आई 20 क्रमांक सीजी/04/एलटी/0770 जुमला कीमती लगभग 16,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 405/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button